उत्तर प्रदेश के एक गाँव के किनारे, घने पीपल और बरगद के जंगलों के बीच एक जर्जर हवेली खड़ी थी। लोग उसे “चौधराइन हवेली” कहते थे। दिन में भी वहाँ सन्नाटा छाया रहता और रात को तो ऐसा लगता मानो हवेली साँस ले रही हो। कोई पास से गुज़रता तो हवा में बच्चे के रोने और औरतों की कराहट जैसी आवाज़ें सुनाई देतीं।
उस हवेली में रहती थी इशरत बाई—एक रहस्यमयी औरत, जिसे लोग “गुड़ियों वाली चुड़ैल” कहते। वह गुड़ियाँ बनाती थी—साधारण कपड़े की नहीं, बल्कि चीनी मिट्टी, काँच और लाल धागों से गढ़ी हुई। उसकी गुड़ियाँ इतनी ज़िंदा लगतीं कि लगता अभी पलक झपका देंगी।
सबसे डरावनी बात यह थी कि इशरत बाई अपने ग्राहक की हूबहू गुड़िया बनाती थी—चेहरा, हाव-भाव, आँखों की थकान तक। गाँव वालों का मानना था कि ये गुड़ियाँ सिर्फ़ नक़ल नहीं, बल्कि आत्मा का हिस्सा होतीं है।
सर्दी की एक ठंडी अमावस की रात, लखनऊ से आई एक बग्घी हवेली के सामने आकर रुकी। उससे उतरी बेगम ज़रीन, एक नवाब की विधवा। पति की रहस्यमयी मौत ने उसकी आत्मा को खोखला कर दिया था। उसने सुना था कि इशरत बाई की गुड़िया आत्मा का असली चेहरा दिखाती है।
अंदर, इशरत बाई दीपक की मद्धिम रोशनी में बैठी थी। उसकी आँखें हरे रंग में चमक रही थीं, जैसे अँधेरे में साँप।
बेगम काँपते स्वर में बोलीं—
“सुना है आपकी गुड़ियाँ इंसान की रूह का आईना होती हैं। मुझे मेरी गुड़िया चाहिए।”
इशरत बाई मुस्कुराई। बिना बोले हाथ हवा में चलाने लगी, जैसे बेगम की अदृश्य नाप ले रही हो। फिर धीमी, फुसफुसाहट जैसी आवाज़ में बोली—
“गुड़िया तुम्हारा असली रूप दिखाएगी। क्या तुम तैयार हो? क्योंकि भीतर जो छिपा है, वह अक्सर बाहर से कहीं ज़्यादा ख़ौफ़नाक होता है…”
बेगम ने काँपते हुए हामी भर दी।
तीन रातों में गुड़िया तैयार हो गई। जब बेगम ने उसे देखा, उनकी साँस रुक गई। वही चेहरा, वही उदासी, वही होंठ—जैसे कोई राज़ बताने को खुले हों। गुड़िया को छूते ही लगा जैसे अपनी ही परछाईं के अंधेरे हिस्से को थाम लिया हो।
इशरत बाई फुसफुसाई—
“इसका ख़याल रखना। अब यह तुम ही हो।”
हवेली लौटकर, बेगम ज़रीन ने गुड़िया को अपने कमरे की मेज़ पर रख दिया। पहले कुछ रातें सब सामान्य लगीं। लेकिन फिर हवेली की हवाओं में सिहरन घुलने लगी।
गुड़िया की काँच जैसी आँखें हर वक्त उनका पीछा करतीं—जहाँ वो जातीं, ऐसा लगता मानो उन आँखों की ठंडी नज़र उनके पीछे-पीछे फिसल रही हो।
रात होते ही कमरे में बासी खून और सड़े मांस की बदबू भर जाती। दीवारों से जैसे किसी के नाख़ून घसीटे जाने की खराश सुनाई देती।
एक रात, आधी नींद में उन्हें लगा कि कोई उनकी छाती पर बैठा है—भारी, दमघोंटू दबाव। वो हाँफते हुए जागीं तो देखा—गुड़िया उनके सिरहाने बैठी थी, होंठ हल्के खुले हुए, मानो अभी-अभी किसी का साँस चूस कर आई हो।
सुबह नौकरानी ने कमरा खोला, तो उसकी चीख हवेली में गूँज गई। बेगम फ़र्श पर बेहोश पड़ी थीं, उनके गले पर गहरे नीले उंगलियों जैसे निशान थे, और पास की दीवार पर किसी बच्चे की खून से बनी हथेलियों के धब्बे फैले हुए थे।
जब बेगम ज़रीन की आँखें खुलीं तो दिमाग़ धुंध की तरह बिखरा हुआ था, यादें उलझी पड़ी थीं। मगर एक सच्चाई तलवार की तरह साफ़ थी—गुड़िया हिली थी।
उसे यक़ीन था कि वह अब मेज़ पर नहीं, बल्कि उसके बिस्तर के बिलकुल पास थी… उसकी नन्ही, ठंडी चीनी मिट्टी की हथेली उसकी ओर फैली हुई। मानो ज़िंदा होकर उसे छू लेना चाहती हो।
ज़रीन की साँसें रुक-रुककर चल रही थीं, दिल धक-धक कर रहा था। वह चाहकर भी उस गुड़िया को तोड़ नहीं सकी। डर से कहीं गहरी कोई अदृश्य डोर उसे उससे बाँधे हुए थी—जैसे गुड़िया उसे बचा भी रही हो और उसी वक़्त धीरे-धीरे उसकी रूह पर क़ब्ज़ा भी कर रही हो।
इस हादसे के बाद इशरत बाई की ख्याति चारों ओर फैल गई। सत्ता के लालची और हर बड़े ज़मींदार, हर नवाब की बेगम, हर अमीर-उमरा उसकी बनाई गुड़िया पाने के लिए लालायित रहने लगे। मगर किसी को पता नहीं था कि उन गुड़ियों से खेलना सिर्फ मौत का खेल था।
ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने महज़ शौक - शौक में अपनी गुड़िया बनवाई। कुछ ही हफ़्तों में उनका शरीर सूखकर कंकाल जैसा हो गया — आँखें भीतर धँस गईं, हड्डियाँ चमड़ी को चीरने लगीं। उनकी पत्नी ने देखा उनकी गुड़िया के होंठों पर सूखा खून जम गया, जैसे उसने ठाकुर का लहू पिया हो।
गायिका सुरैया की गूँजती आवाज़ अचानक ख़ामोश हो गई। मंच पर गाते हुए उनका गला रुंध गया, और फिर उनकी गुड़िया के मुँह से एक खामोश चीख फूट पड़ी—ऐसी चीख जो किसी ने सुनी नहीं, मगर सबने महसूस की। लगता था मानो वह गुड़िया उनकी रूह निगल चुकी हो।
सेठ लाला हरिदास की मौत और भी भयावह थी। आधी रात को उनकी हवेली से इतनी भयानक चीखें उठीं कि पूरा मोहल्ला काँप गया। जब दरवाज़ा तोड़ा गया तो उनकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी, आँखें बाहर निकली हुईं, और गले पर गहरे नीले निशान थे। पास ही उनकी गुड़िया पड़ी थी, उसके नन्हे हाथ खून में लथपथ थे, और चेहरे पर भयानक मुस्कान थी।
धीरे-धीरे गाँववालों ने हवेली और इशरत बाई की दुकान से दूर रहना शुरू कर दिया। मगर अमीरों का लालच और भय दोनों—उस शापित दुकान को और मज़बूत करते गए। और हर नई गुड़िया, किसी न किसी आत्मा की आख़िरी साँस लेकर ही बनती थी।
गाँव वालों ने आचार्य और पंडितों से इन सारी घटनाओ के बारे में बताया। आचार्य और पंडितों ने विचार किया और एक रात, पीली लालटेन की टिमटिमाती रोशनी में, एक युवा पंडित राघव हवेली पहुँचा। वह वेदों और प्राचीन ग्रंथों का ज्ञाता था, जिसने तंत्र-मंत्र और श्रापों पर गहरी साधना की थी। सच्चाई जानने के लिए उसने अपनी गुड़िया बनाने के लिए इशरत बाई को कहा..
धीरे, थरथराती आवाज़ में बोला—
“तुम्हारी गुड़ियाँ… ये महज़ नक़ल नहीं। इनमें कुछ और बसा है, है न? कुछ… ज़िंदा।”
उसके शब्द सुनकर पहली बार इशरत बाई का चेहरा स्याह पड़ गया। होंठ काँपने लगे, आँखों में अजीब पागलपन उतर आया। उसके गले से फटी हुई, परछाई जैसी आवाज़ निकली—
“हाँ… ये गुड़ियाँ खाली खोल नहीं। ये पात्र हैं। जब मैं उन्हें गढ़ती हूँ, तो उनमें अपनी टूटी हुई आत्मा के टुकड़े भर देती हूँ। बरसों पहले एक शापित तांत्रिक ने मेरी आत्मा चकनाचूर कर दी थी—टुकड़े-टुकड़े… हर टुकड़ा अंधेरों में बिखर गया। तब से, हर गुड़िया अपने मालिक की आत्मा से थोड़ा-थोड़ा चूसती है, उसे खोखला कर देती है… और उसकी जगह मेरा अंश भर देती है।”
उसके शब्दों के साथ ही कमरे का तापमान गिर गया। दीवारों पर टँगी गुड़ियों की काँच जैसी आँखें चमकने लगीं। कुछ की गर्दन अपने आप हिल गई, कुछ के होंठ बिन आवाज़ के फड़फड़ाए—मानो दबे स्वर में विलाप कर रही हों।
इशरत बाई की साँस भारी हो गई। उसकी आँखें चमक उठीं—
“जब मेरे आत्मा के सारे टुकड़े लौट आएँगे… मैं फिर से पूरी हो जाऊँगी। पर उस दिन… ये दुनिया अधूरी हो जाएगी।”
पंडित राघव के पैरों तले ज़मीन जैसे खिसक गई। उसकी रीढ़ में ठंडा पसीना बह निकला। अब उसे साफ़ समझ आ चुका था—हर गुड़िया एक कैदखाना है, और हर मालिक… बस एक बलि।
इतना सब जान लेने के बाद पंडित राघव ने सोचा यह सब खत्म होना चाहिए, मासूम लोगो को मैं मरने नहीं दूंगा। पंडित राघव ने साहस जुटाया और उस गुड़िया पर झपटा, जिसे इशरत बाई उसके लिए गढ़ रही थी। उसने पूरी ताक़त से उसे पत्थर की फ़र्श पर पटक दिया। गुड़िया के टुकड़े चारों ओर बिखर गए, और उनके टूटने की खनक मानो हवेली की नस-नस में गूँज उठी।
इशरत बाई का गला फट पड़ा। उसकी चीख़ इंसान की नहीं, किसी अंधकारमय पशु की लग रही थी—ऐसी चीख़ जो दीवारों से टकराकर पूरे गाँव पर लिपट गई। खिड़कियों के शीशे हिल गए, दीये बुझ गए, और हवेली की छत से चमगादड़ झुंड बनाकर बाहर निकल आए।
लेकिन गुड़िया को तोड़ने से श्राप मिटा नहीं—वह और भी उग्र हो उठा। टूटी गुड़िया से काला धुआँ उठा, और पूरे कमरे में सड़ी हुई लाश जैसी बदबू फैल गई। उसी क्षण, दूर-दराज़ बिकी हुई सारी गुड़ियों की आँखें चमकने लगीं। उनकी काँच जैसी पुतलियों में लाल रोशनी धड़कने लगी। उनके छोटे-छोटे मुँह से कराहने की आवाज़ें फूट पड़ीं—जैसे अनगिनत आत्माएँ मदद के लिए पुकार रही हों।
रात के अंधेरे में, पूरे गाँव और शहरों में वे गुड़ियाँ धीरे-धीरे हिलने लगीं। कहीं उनकी गर्दन अपने आप घूम गई, कहीं उनके हाथ-पाँव ज़मीन पर रेंगते हुए मालिक की ओर बढ़ने लगे। होंठ टेढ़े होकर एक दानवी मुस्कान में खिंच गए। और फिर… वे शिकार पर टूट पड़ीं।
ठाकुर की हवेली में, खून में भीगी चीख़ें गूँज उठीं—गुड़िया उसकी छाती पर बैठी थी और उसकी साँसें चूस रही थी। नवाब की बेगम के महल से सिसकियों की आवाज़ आई—सुबह उसकी लाश मिली, गले की नसें किसी धारदार नाख़ून से उखड़ी हुई थीं। एक तवायफ़ के कमरे में, गाने की जगह अचानक हड्डियाँ चटकने की आवाज़ गूँजी—उसकी गुड़िया उसके कान में दाँत गड़ाए उसका गला फाड़ रही थी।
पंडित राघव लालटेन गुड़िया पर फेंक दिया और उनमें आग लगा कर पूरी जान लगा के वहाँ भागने लगा, उसका दिल तेज़ी से धड़कने लगा और साँसें उखड़ने लगी और ठोकर खा कर ज़मीन पर गिर पड़ा। पीछे हवेली से न जाने कितनी चीख़ें, दहाड़ें और रोने की आवाज़ें उठ रही थीं। पूरी रात हवा में केवल भय और रक्त की गंध घुली रही। पंडित की लाश सुबह नहर के किनारे मिली।
कुछ ही दिनों में, मौत की परछाई पूरे इलाक़े में फैल गई। हर वह इंसान जिसने गुड़िया ली थी, बेमौत मारा गया। हर गुड़िया और भी ताक़तवर हो गई—मानो इंसानी आत्माएँ उनका भोजन हों। हवेली के उजड़े गलियारों में, काली छाया में, इशरत बाई खड़ी मुस्करा रही थी। उसकी आँखें अब पूरी तरह इंसानी नहीं रहीं—उनमें अंधेरे की लपटें नाच रही थीं। उसकी टूटी हुई आत्मा लगभग पूरी हो चुकी थी
लेकिन जैसे-जैसे अंतिम रूप करीब आया, उसने एक और भी भयानक सच्चाई महसूस की—श्राप ने उसकी आत्मा को इतना विकृत कर दिया था कि अब पूरी होकर भी वह कभी औरत नहीं रहेगी। वह कुछ और होगी… कुछ और जो बेहद डरवाना, बेहद जानलेवा उस तांत्रिक से भी ज़्यादा, जिसने उसे श्राप दिया था।
अब गुड़ियाँ सिर्फ़ खिलौने नहीं थीं। वे भयानक हक़ीक़त बन चुकी थीं, सारी गुड़िया अपने मालिक के मौत के बाद गायब हो गयी और फिर कभी नहीं देखी गयी पर वो सब हिंदुस्तान भर में बिखरी हुईं थी —शायद अपने अगले शिकार की तलाश में।
इशरत बाई को गाँव वाले आज तक नहीं खोज पाए, कुछ का कहना की वह मर चुकी है तो कुछ कहना है वह आज भी वहीँ है, हवेली की गहराई में, मौत की गंध से लिपटी अँधेरी हवा में।
आज भी लोग कहते हैं—
चौधराइन हवेली की गुड़ियाँ जिंदा हैं। अगर कभी किसी बाज़ार में तुम्हें अपनी ही शक्ल की गुड़िया मिल जाए… तो समझ लो, तुम्हारी आत्मा अब तुम्हारी नहीं रही।
अगर इशरत बाई और शापित गुड़ियों की यह दास्तान पढ़कर आपकी रूह काँप उठी है, तो यहीं मत रुकिए! और गहराई में उतरिए—पढ़िए और भी डरावनी भूत कहानियाँ, जहाँ हर शब्द आपको नींद से दूर कर देगा।
हमारे ब्लॉग Bhoot Kahani को फॉलो करें और जानिए डरावनी हवेलियों, खून जमा देने वाली आत्माओं और काले रहस्यों की कहानियाँ।
0 Comments